हल्द्वानी, जून 23 -- हल्द्वानी। नैनीताल वन प्रभाग की मनोरा रेंज अंतर्गत मोरा ग्राम भुजियाघाट में 31 अप्रैल की रात को पुष्प देवी पत्नी स्व नर सिंह की गुलदार के हमले में मौत हो गई थी । हमलावर गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में एक मादा गुलदार कैद हो गई है। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल चंद्रशेखर जोशी के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी मनोरा मुकुल शर्मा के नेतृत्व में तत्काल टीमों का गठन करके क्षेत्र में दैनिक रूप से गस्त एवं रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । साथ ही ग्रामीणों की एक टीम को जागरूकता अभियान में लगाया गया । टीमों में नैनीताल वन प्रभाग की सभी रेंजों की कुल 50 वन कर्मियों की टीमों को गस्त पर लगाया गया ।उप प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल ममता चंद द्वारा अभियान की मॉनिटरिंग की गई ।साथ ही रेस्क्यू टीम जिसमे ...