सीवान, अगस्त 20 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोरा खास गांव के एक युवक की सोमवार की रात एसएच 227 ए मलमलिया - सीवान सड़क पर तरवारा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृत युवक मोरा खास पंचायत के सरपंच हरिकिशोर महतो का पुत्र नीरज कुमार महतो था। वह उत्तर प्रदेश से सब्जी लाकर मंडियों में बेंचता था। युवक की मौत की सूचना मिलते हीं परिवार में कोहराम मच गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम से युवक के शव के घर आते हीं मचा कोहराम थाना क्षेत्र में मोरा खास गांव के सब्जी विक्रेता नीरज महतो की सोमवार की रात एनएच 227 ए पर तरवारा मोड़ से पहले सड़क...