लखीसराय, दिसम्बर 26 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वार्ड संख्या एक रजौना चौकी स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर अशोक धाम में तीन से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले 9 दिवसीय राम कथा में शामिल होने वाले विश्व प्रसिद्ध कथावाचक मुरारी बापू के प्रवचन व श्रवण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने व ठहरने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। शुभकरण त्रिवेणी फाऊंडेशन कोलकाता एवं इंद्रदनेश्वर महादेव ट्रस्ट अशोक धाम के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले 9 दिवसीय राम कथा की विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर के ट्रस्टी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि कथा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था किया जा रहा है। कथा श्रवण के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भोजन की व्यवस्था की जा रही है। शहरी क्षेत्र के बुजुर्ग...