बांका, दिसम्बर 24 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। पिछले दो दिनों से लापता मासूम 9 वर्षीय अंकुश चाइल्ड हेल्फलाइन की मदद से वापस अपने घर लौट आया है। उक्त मासूम के अचानक गुम हो जाने से परिजनों खासकर माता-पिता किसी अनहोनी को लेकर परेशान थे। इस मामले की लिखित जानकारी उक्त लापता मासूम बच्चे के मौसेरे भाई कुंदन कुमार ने रजौन थाना को भी दी थी। अंकुश रजौन प्रखंड क्षेत्र के मोरामा गांव अपने मौसी के यहां रहकर पढ़ाई करता है। अंकुश कुमार विगत 23 दिसंबर की दोपहर घर से अचानक लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला, तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इधर बुधवार की शाम परिजनों को सूचना मिली कि अंकुश भागलपुर स्थित चाइल्डलाइन में सुरक्षित है। इसके बाद परिजन भागलपुर के लिए रवाना हुए। परिजनों ने चाइल्डलाइन में जरूरी कागजी प्रक्रिया प...