रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, संवाददाता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रकोष्ठ द्वारा रविवार को मोरहाबादी मैदान में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि डॉ सीबी साहय ने कहा कि रक्तदान एक महान सामाजिक सेवा है, जो जीवन बचाने का सबसे आसान तरीका है। आभाकाम झारखंड युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिन्हा ने बताया कि इसमें एबीकेएम के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। फोटोग्राफर एसोसिएशन और झारखंड हॉस्टल एसोसिएशन ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजेश सिन्हा ने कहा कि एबीकेएम एक ऐसा संगठन है, जो समाज को एकजुट करने और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। संगठन के युवा प्रकोष्ठ द्वारा नियमित रूप से समाजहित के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसस...