चक्रधरपुर, मई 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के केनके पंचायत के मोराडीह गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य का समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा उपस्थित थे। इस दौरान बुरुनलिता छऊ नृत्य मंडली खरसावां शैली तथा तांतनगर छऊ नृत्य मंडली सरायकेला शैली द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान गणेश वंदना, सीता स्वयंवर, महिषासुर वध, भष्मासुर वध समेत अन्य नृत्य का आयोजन हुआ। वही छऊ नृत्य देखने को काफी संख्या में ग्रमीणों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम स्थल में मेला का आयोजन हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि रामलाल मुंडा ने कहा कि छऊ हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इस नृत्य में बिना कुछ बोले अपनी भावभंगिमा से रामायण, महाभारत व अन्य पौराणिक कथाओं को दिखाने की कला देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कलाकारों को देश द...