चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- चक्रधरपुर। मकर पर्व के अवसर पर आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा गांव स्थित मोरांगटांड मैदान में मकर पर्व के अवसर पर बुधवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेलकूद प्रतियोगिता नव युवक संघ इंदकाटा के सौजन्य से आयोजित की गई है। प्रतियोगिता का फाइनल 21 जनवरी को होगा। बुधवार को खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन ग्रामीण मुंडा तथा कमेटी के सदस्यों ने किया। नव युवक संघ की ओर से पुरुष वर्ग में बच्चों का दौड़, बच्चों का आटा रेस, बच्चों का तीन पैर का रेस, बच्चों का मुर्गा लड़ाई, रिले रेस, जूता रेस, जवानों का दौड़, सामान्य ज्ञान रेस, बुजर्गों का सिगरेट रेस, फूल फिटिंग साइकिल रेस, सीनियर साइकिल रेस, स्लो मोटर साइकिल रेस, महिला वर्ग में बच्चियों की दौड़, सुई धागा रेस, मोमबत्ती रेस, बैलून फोड़, चम्मच रेस, हांडी फोड़, बॉल पास, चूका रेस, सामान्य ...