रांची, अप्रैल 8 -- रांची। मोरहाबादी न्यू एरिया के रहने वाले परमेश्वर महतो का मोबाइल चोरों ने सब्जी मंडी से चोरों ने मोबाइल चुरा लिया। घटना पांच अप्रैल की है। इस संबंध में परमेश्वर ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। परमेश्वर ने पुलिस को बताया कि वह पांच अप्रैल की शाम मोरहाबादी में सब्जी खरीदने के लिए गया था। इसी दौरान किसी ने उनके पॉकेट से मोबाइल चुरा लिया। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई, जब वह पैसा निकालने के लिए पॉकेट में हाथ डाला। काफी खोजबीन भी की, मगर कुछ पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...