रांची, अगस्त 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से मोरहाबादी में तैयार वेंडर मार्केट के लाभुकों के लिए स्थल निर्धारण को लेकर मंगलवार को दिन के 11.30 बजे से लॉटरी होगी। ई-लॉटरी निगम कार्यालय के आठवें तल्ले पर स्थित सभागार में होगा। बताया गया है कि मार्केट में दुकान लगाने के लिए पूर्व में चयनित सूची में शेष बचे 60 लाभुक वेंडर को चबूतरा आवंटित किया जाएगा। निगम की ओर से पूर्व में निगम की गठित कमेटी द्वारा अनुशंसित 161 विक्रेताओं को अनुमोदित सूची के अनुसार ई-लॉटरी के जरिए स्थान निर्धारित किया जा चुका है। दूसरे चरण में होने वाली ई-लॉटरी के समय अनुमोदित सूची में शामिल 60 वेंडरों को आधार कार्ड, सर्वेक्षण पावती रसीद, पीएम स्वनिधि, वेंडर पहचान पत्र के साथ लॉटरी में शामिल होने को लेकर आमंत्रित किया गया है। ई-लॉटरी से स्थल निर्धारण क...