रांची, मई 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से मोरहाबादी में तैयार नये वेंडर मार्केट में स्थान निर्धारण को लेकर मंगलवार को दिन में ई-लॉटरी प्रक्रिया हुई। निगम के आठवें तल्ले पर स्थित सभागार में अंतिम सूची में शामिल 169 लाभार्थी वेंडरों में से 161 को चबूतरा आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद लाभार्थियों एवं स्थल आवंटन की सूची जारी कर दी गई। निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई ई-लॉटरी में नये वेंडर मार्केट में खानपान से संबंधित रोजगार करने वाले 115 वेंडरों को स्थान मिला। वहीं, फल व सब्जी की बिक्री करने वाले 25 दुकानदारों को और दैनिक जरूरत के सामान, नारियल पानी समेत अन्य जरूरी सामान की बिक्री करने वाले 21 लोगों को स्थान मिला। मार्केट में 218 लोगों के बैठने की जगह है। शेष बचे स्थान के लिए निगम के स्तर से आ...