रांची, अगस्त 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से मोरहाबादी में तैयार वेंडर मार्केट के लाभुकों के लिए स्थल निर्धारण को लेकर 12 अगस्त को दिन के 11.30 बजे से लॉटरी होगी। ई-लॉटरी का आयोजन निगम कार्यालय के आठवें तल्ले पर स्थित सभागार में होगा। निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। बताया गया है कि मार्केट में दुकान लगाने के लिए पूर्व में चयनित लाभुक वेंडर को चबूतरा आवंटित किया जाएगा। इस मौके पर वेंडरों को आधार कार्ड, सर्वेक्षण पावती रसीद, पीएम स्वनिधि, वेंडर पहचान पत्र के साथ लॉटरी में शामिल होने को लेकर आमंत्रित किया गया है। ई-लॉटरी से स्थल निर्धारण की सूची निगम की वेबसाइट व सूचना पट्ट पर उपलब्ध होगा। सभी तरह की प्रक्रिया एवं औपचारिकता निगम के डे एनयूएलएम सेल की ओर से पूरी की जाएगी।

हिंद...