रांची, सितम्बर 16 -- रांची, संवाददाता। जेसीआई रांची की ओर से मोरहाबादी मैदान में एक्सपो उत्सव शुरू हो गया है। मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि उत्पाद एवं मद्द निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने एक्सपो का उद्धाटन किया। 22 सितंबर तक चलने वाले एक्सपो में 9 हैंगर में 400 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि इस एक्सपो से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। ऋषभ जैन ने मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें जेसीआई से रूबरू कराया। अध्यक्ष प्रतीक जैन ने कहा कि एक्सपो उत्सव का रांची वासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद एक्सपो चीफ सिद्धार्थ जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष एक्सपो में लोकल स्टॉल्स को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप जोन में नए बिजनेसमैन और उनके बिजनेस को बढ़ावा मिले, इसलिए रियायती दरों पर जगह दी गई है। एक्सपो में पिं...