रांची, नवम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में नया कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है, आगामी 28 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में 8,514 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब इतनी बड़ी संख्या में एक साथ नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जाएगा। समारोह में सबसे अधिक लाभ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के 8,000 सहायक आचार्यों को होगा, जिन्हें मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। इसके अतिरिक्त, झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफल 342 पदाधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बता दें, नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि दो बार पहले भी निर्धारित की गई थी, लेकिन अंततः 28 नवंबर को इस समारोह के आयोजन की अंतिम तिथि तय की गई है। समारोह की तैयारियों के त...