रांची, अगस्त 9 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में इस बार राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार झंडोत्तोलन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता स्व. शिबू सोरेन का 15 अगस्त को नेमरा गांव में मुख्य श्राद्धकर्म है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने मुख्यमंत्री की नेमरा में व्यस्तता का हवाला देते हुए राज्यपाल को झंडोत्तोलन का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि मंत्रिमंडल सचिवालय को राजभवन से अभी इसकी सहमित प्राप्त नहीं हुई है। उम्मीद है, दो-तीन दिनों में राजभवन से मंत्रिमंडल सचिवालय को इस बाबत सूचना मिल जाएगी, जिससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि राज्यपाल मोरहाबादी में ध्वजारोहन करते हैं या नहीं। बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने राज्यपाल नेमरा गए थे। वहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ...