रांची, सितम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। मोरहाबादी मैदान में 16 सितंबर से कंज्यूमर फेयर एक्सपो उत्सव शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारियां अब अंतिम चरण पर हैं। एक्सपो के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जायसवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रांचीवासियों को एक्सपो का बेसब्री से इंतजार है। संस्था के सभी सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि लोगों के लिए नए अनुभव प्रस्तुत किए जा सकें। उन्होंने बताया कि इस बार एक्सपो में देश-विदेश के करीब 400 स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिनमें से लगभग 90% स्टॉल पहले ही बुक हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...