रांची, अगस्त 31 -- रांची। मोरहाबादी रतन हाइट की रहने वाली पम्मी कुमारी से बाइक सवार अपराधियों ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना शनिवार की है। पीड़िता के पति पवन कुमार ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पवन कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी उनके घर के करीब पहुंचे। सड़क से गुजर रही उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीना और तेजी से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...