रांची, अप्रैल 21 -- रांची। वरीय संवाददाता मोरहाबादी मैदान के एक छोर पर तैयार वेंडिंग जोन के लिए दुकानदारों के सर्वे का काम सोमवार से तेज होगा। रांची नगर निगम की बाजार शाखा की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किया जाएगा। निगम की टीम वेंडिंग जोन में फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की सूची तैयार करेगी। इस क्रम में पूर्व के सर्वे के बाद तैयार सूची से अभी दुकान लगा रहे वेंडर्स के नाम और अन्य जानकारी का मिलान होगा। इसमें यह भी देखा जाएगा कि संबंधित दुकानदार पीएम भविष्य निधि की सूची में शामिल है। सर्वे के बाद तैयार अंतिम सूची के आधार पर लॉटरी होगी। इसके बाद दो सौ से अधिक दुकानदारों को वेंडिंग जोन में चबूतरा एवं स्थान आवंटित किया जाएगा। स्थान आवंटित किए जाने के बाद लाभुक वेंडर्स समेत अन्य किसी को भी मोरहाबादी मैदान क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाने दिय...