रांची, मई 29 -- रांची। प्रगतिशील लेखक संघ, शब्दकार और साहित्य कला फाउंडेशन 5 से 7 जून तक काव्य शिविर लगाएगा। डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान मोरहाबादी में हो रहे आयोजन में रचनाकार कविता की रचना प्रक्रिया पर परिचर्चा करेंगे। उभरते कवि भी इसमें शिरकत करेंगे। परिचर्चा में देशभर से रचनाकार आएंगे। प्रो अशोक प्रियदर्शी, प्रो रविभूषण, प्रो माया प्रसाद, रणेन्द्र, डॉ पंकज मित्र, प्रो मिथिलेश, प्रो सुजाता, प्रो रमेश ऋतंभर भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...