रांची, जुलाई 16 -- रांची, संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से मोरहाबादी बिजली ऑफिस के सामने अस्थायी रूप से व्यवसाय कर रहे फुटपाथ विक्रेताओं को गुरुवार को नवनिर्मित वेंडर मार्केट में शिफ्ट किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को निगम की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया कि इन फुटपाथ विक्रेताओं को एक जगह स्थल आवंटन को लेकर वेंडर मार्केट का निर्माण कराया गया। इसके बाद ई-लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जा चुका है। निगम ने व्यवस्थित तरीके से शिफ्टिंग को लेकर पांच पालियों में नगर अभियान प्रबंधक/ नगर प्रबंधक की प्रतिनियुक्ति की भी है। शिफ्टिंग की प्रक्रिया सुबह 6 बजे से शुरू की जाएगी, जो शाम पांच बजे तक निर्धारित है। सभी टीमों को निर्धारित समय पर स्थल पर उपस्थित रहकर अपने-अपने कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दि...