गया, सितम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के युगलपुर गांव में बुधवार को 14 वर्षीय सपना कुमारी की मौत नदी में डूबने से हो गई। ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए मोरहर नदी में हो रहे अवैध बालू खनन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि खनन से बने गहरे गड्ढे में फंसने के कारण यह दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार, सपना सुबह अपनी सहेलियों के साथ नदी नहाने गई थी। इसी दौरान वह अचानक गहरे गड्ढे में चली गई और डूबने लगी। सहेलियों के शोर मचाने पर ग्रामीण युवक दौड़े और उसे बचाने का प्रयास किया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर 112 नंबर की पुलिस गाड़ी से परैया अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...