गया, सितम्बर 16 -- गुरुआ के मोरहर नदी में गत रविवार को डूबे बीस वर्षीय संदीप कुमार का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। बरमा गांव के झागू मंडल का यह युवक नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने दो दिन तक खोजबीन की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। युवक के परिजन घबराए हुए हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है। ग्रामीण भी चिंतित हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर युवक गया तो गया कहां। इस मामले को लेकर गुरुआ पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी परेशान हैं और खोज जारी रखने में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...