जहानाबाद, सितम्बर 1 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। परस विगहा थाना क्षेत्र के गोपालपुर (कसवां) गांव के समीप मोरहर नदी में डूब जाने से सोमवार को अपराहन में एक छात्र की जान चली गई। मृतक अमित कुमार कसवा गांव के निवासी थे। इस घटना से उनके परिवार में मातम पसर गया। लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त छात्र पढ़ाई करने के बाद छुट्टी होने पर अपराह्न में अपने घर लौट रहा था। वह दो-तीन दोस्तों के साथ गोपालपुर के समीप नदी के किनारे चला गया। कुछ लोग बताते हैं कि वह नहाने लगा और कुछ का कहना है की शौच करने के दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया। हल्ला होने पर आसपास के कई लोग जुट गए और उसके बाद कड़ी मश्क्कत कर उक्त छात्र के शव को पानी से बाहर निकाला गया। सदर अस्पताल में लोगों ने लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया...