गया, जुलाई 2 -- इमामगंज प्रखंड की पकरी गुरिया-चुआवार पंचायत के लोगों को मोरहर नदी पर पुल बनने का वर्षों पुराना सपना अब साकार होने जा रहा है। ग्राम विकास योजना के तहत 20 करोड़ की लागत से 380 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस पुल के निर्माण से चुआवार पंचायत डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 से जुड़ जाएगा और इमामगंज प्रखंड से झारखंड के चतरा, रांची आदि शहरों तक पहुंच आसान हो जाएगी। स्थानीय ग्रामीण श्रीकांत प्रसाद, संजय प्रसाद, मनोज शर्मा और देवकुमार प्रसाद ने बताया कि पुल के अभाव में इस पार के दर्जनों गांवों का विकास ठप था। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाएं दूर की बात थी। पुल निर्माण से अब गांव के युवाओं को बेहतर शिक्षा व रोजगार के अवसर मिलेंगे। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के प्रति आभार...