जहानाबाद, मई 17 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला गंगा समिति, नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला गंगा समिति अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार शकुराबाद बाजार स्थित मोरहर नदी की साफ-सफाई के लिए आज एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) अमित कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक एवं स्वच्छता पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, रतनी फरीदपुर को आवश्यक निर्देश देते हुए जन जागरूकता एवं सहभागिता के माध्यम से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने पर बल दिया गया। इसके बाद पंचायत सेसम्बा के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मियों की निगरानी में शकुराबाद बाजार एवं मोरहर नदी की सफाई का कार्य विधिवत आरंभ कर दिया गया। साथ ही, बाजार के दुका...