कटिहार, अक्टूबर 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोरसंडा के पास छापेमारी कर तीन तस्करों को 15.73 ग्राम स्मैक और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रूपौली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी तथा कुरसेला थाना क्षेत्र के राजेंद्र पार्क डुमरिया वार्ड नंबर 6 निवासी शिवशंकर भारती (26) के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों युवक किसी बड़े सौदे की तैयारी में थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उनके पास से बरामद स्मैक का वजन 15.73 ग्राम बताया गया है। पुलिस ने बाइक जब्त कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...