गया, अप्रैल 7 -- गुरपा थाना क्षेत्र के मोरवे गांव में भीषण आग लग जाने से दस कोठी बांस और पटवन का पाइप जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों और दमकल के सहारे आग पर काबू पाया गया। इस कारण गेहूं फसल और घर आग के जद में आने से बच गया। पीड़ित किसान बाबूलाल यादव ने बताया कि सोमवार को उनके बांस के कोठी में अचानक आग लग गया। आग आदि तेजी से फैल गया और दस कोठी बांस आग के चपेट में आ गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास में जूट गए। साथ ही फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी गई। इसके बाद दमकल भी पहुंच गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अथक प्रयास और दमकल के सहारे आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक दस कोठी बांस और खेत पटवन का पाइप जलकर नष्ट हो गया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लेने से अगल-बगल सटे खेतों में खड़ी व खलिहान में रखा गेहूं फसल और घर आग के चपेट ...