समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- समस्तीपुर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत आगामी 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा बुधवार को मोरवा विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक बी. महेश्वरी ने लिया। समस्तीपुर कॉलेज परिसर स्थित वज्रगृह एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना टेबलों की संरचना, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली तथा प्रवेश नियंत्रण प्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और मतगणना दिवस पर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। ऑब्जर्वर ने मौके पर मौजूद निर्वाचित पदाधिकारी सह डीसीएलआर पटोरी रोहित कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर मतगणना प्रक्रिया से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने...