समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- मोरवा। प्रखंड क्षेत्र में मतदाताओं ने जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उत्साहित कार्यकर्ताओं के द्वारा दिन भर वोटर को बूथों तक पहुंचाने का सिलसिला जारी रहा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुसैनीपुर, प्रावि चकलालशाही, बनबीरा के चौथिया समेत कई अन्य बूथों पर सुबह 7 बजे से ही लंबी-लंबी लाइन लग गयी थी। महिलाओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा गया। वहीं दिन चढ़ते ही ग्राम कचहरी हुसैनीपुर,चकलालशाही समेत कई बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि वोटरों के कम होने की वजह से 60 फीसदी ही मतदान हो पाया। धर्मपुर बांदे, केशोनारायणपुर, सोंगर, निकसपुर, लड़ुआ, बनबीरा, ररियाही, मोरवा दक्षिणी, मोरबा उत्तरी आदि पंचायत में जमकर वोटिंग हुई। मोरवा दक्षिणी के एक बूथ पर शाम के 6 बजे तक कई वोटर लाइन में खड़े थे। वहां देर रात तक मतदान होने की बात बताई...