समस्तीपुर, मई 3 -- मोरवा निज संवाददाता। प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा रायटोल विद्यालय के निकट गाछी में एक पेड़ से लटकी हुई एक युवक की लाश बरामद हुई है। उसकी पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा रायटोल निवासी निवासी निशीथ शर्मा के पुत्र तीस वर्षीय सोनू शर्मा के रूप में की गई है। युवक गुरुवार की शाम ही घर से निकला था। परिजनों द्वारा सारी रात खोज बीन की गई। घटना के संबंध में लोग कई तरह की बातों के साथ हत्या की आशंका भी बता रहे हैं। ताजपुर थाना अध्यक्ष शनी कुमार मौसम के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...