समस्तीपुर, अप्रैल 25 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के पंसलवा चौक के निकट एनएच 322 पर गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने पंजाब के एक युवक को कुचल डाला। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान पंजाब प्रांत के भटिंडा निवासी चेयरमैन सिंह के पुत्र हरप्रीत सिंह(16) के रूप में की गई है। विदित हो कि हरप्रीत के माता-पिता कुछ ही दिनों पूर्व पंजाब में दिवंगत हो गए थे। उसके बाद वह अपने चाचा बलविंदर सिंह के निकट मोरवा प्रखंड के लरुआ पंचायत में आ गया था। उसका चाचा बलविंदर सिंह गांव में ही गेहूं काटने वाली मशीन रैपर का चालक बताया गया है। गुरुवार की सुबह अपने चाचा एवं अन्य लोगों के साथ वह पटना सिटी जाने के लिए बस पकड़ने एनएच 322 पर आया था। वह सड़क किनारे बल्किुल हटकर बस के इंतजार में खड़ा था। अचानक तेज गति से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक उसे कुचलते हुए आग...