भदोही, नवम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता। जिला मुख्यालय-मोढ़ मार्ग डीएम आवास के पास स्थित मोरवा नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में उस पर आवागमन को आगामी साल 30 जून तक बंद कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण 25 नवम्बर से 30 जून तक आवागमन बंद रहेगा। उक्त मार्ग से आवागमन करने वालों को अब सरपतहां वाया मोढ़ करियांव मार्ग पर दाहिने तरफ नन्दापुर होते हुए अजयपुर पुल के रास्ते वाराणसी भदोही मार्ग के देवनाथपुर बाजार से दाहिने तरफ जोरई गांव होते हुए जिला न्यायालय के पास यातायात मुख्य मार्ग ज्ञानपुर सरपतहां पर निकलेगा। मोढ़ करियांव मार्ग से बांये चकलूटी वाया पाली सुरियांवा मार्ग होते हुए पाली पेट्रोल पम्प के पास से निकल कर ज्ञानपुर दुर्गागंज मार्ग से होते हुये मुख्यालय तक यातायात शुलभ रहेगा। कहा ...