समस्तीपुर, जनवरी 1 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवाड़ा गांव स्थित बागमती नदी के किनारे से पुलिस ने गुरुवार की देर शाम एक शव बरामद किया। इसकी पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के भरजा गांव निवासी रामाशीष राय के पुत्र श्याम राय (46) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोरवाड़ा गांव स्थित नदी किनारे कुछ लोग गये थे। इसी दौरान पानी में उपला रहे शव पर लोगों की नजर पड़ी। इसकी सूचना कल्याणपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। जिसके बाद शव का पहचान की जा सकी। पुलिस ने शव को जप्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। कल्याणपुर थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। सूचना पर दरोगा सुमन कुमार एवं अभिजीत कुमार ने को भेजा गया था। मौत के क...