लातेहार, अप्रैल 29 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मोरवाईकला पंचायत में अब तक करीब 40 खराब सोलर जलमीनार का रिपेयर नही कराया जा सका है। विभाग और सम्बन्धित ठीकेदार की लापरवाह रवैये के कारण मोरवाई पंचायत में जल संकट गहरा गया है। ग्रामीण पीने के पानी के लिए काफी परेशान हैं। मालूम हो कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजलापूर्ति के लिए जो सोलर जलमिनार निर्माण कराया गया है, उन सोलर जलमीनार में से लगभग 40 जलमीनार करीब सात -आठ महीने से खराब होकर पड़ी हुई है। इस गर्मी में भी उसे ठीक नही कराया जा रहा है। मोरवाई के मुखिया आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जलमीनार के खराब होने से लगभग 200 घरों में पाइप लाइन से पेयजलापूर्ति बन्द हो गई है। ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों को खराब जलमीनार के ...