लातेहार, सितम्बर 2 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मोरवाई कला पंचायत से जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति की योजना दम तोड़ रही है। उस पंचायत में जल जीवन मिशन के लगभग 30 सोलर जलमीनार खराब होकर पड़ी हुई है। करीब 200 घरों में पानी सप्लाई बंद है। ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ठीकेदार के द्वारा खराब उक्त जलमीनार को ठीक कराना जरूरी नहीं समझा जा रहा है। विभाग भी इस मामले में चुप है। मुखिया आशीष कुमार सिंह ने बताया कि लगभग एक -डेढ़ महीने से करीब 30 जलमीनार खराब है। उनमे से छह -सात जलमीनार का स्टार्टर और मोटर ठीकेदार द्वारा बनाने के लिए ले जाया गया है, लेकिन जलमीनार को बनवाकर चालू कराने में जल्दबाजी नही दिखाई जा रही है। ग्रामीणों के घरों में पाइप लाइन से पानी आपूर्ति नही हो पा रही है। मुखिया का कहना है कि पूर्व में जलम...