लातेहार, दिसम्बर 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मोरवाई कला पंचायत में जल जीवन मिशन फेल साबित हो रही है। जल जीवन मिशन के अब तक लगभग 30 सोलर जलमीनार खराब होकर बेकार पड़ी हुई है। करीब डेढ़ सौ से अधिक ग्रामीणों के घरों में पेयजलापूर्ति ठप है। ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मोरवाई पंचायत के मुखिया आशीष कुमार सिंह ने बताया कि उन खराब जलमीनार में से कई का मोटर आदि खोलकर बनवाने के लिए ठीकेदार द्वारा ले जाया गया है। विभाग सहित ठीकेदार को कई बार खराब जलमीनार को ठीक कराने के लिए कहा गया , लेकिन इस तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है। पाइप लाइन से ग्रामीणों के घरों में पानी सप्लाई भी नही हो रही है। ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जल जीवन मिशन का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। इधर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता ...