लातेहार, नवम्बर 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मोरवाईकला में जल जीवन मिशन से ग्रामीणों के घरों में पानी सप्लाई की स्थिति काफी खराब है। उस पंचायत में जल जीवन मिशन के लगभग 40 सोलर जलमीनार करीब दस महीने से खराब है। लगभग 20 ग्रामीणों के घरों में पानी सप्लाई बंद हो गई है। ग्रामीणों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। पेयजलापूर्ति की यह योजना ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रही है। सरकारी स्तर पर उन खराब जलमीनार को ठीक कराने के प्रति उदासीनता बरती जा रही है। मोरवाईकला के मुखिया आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम सभा मे पारित कर उन खराब जलमीनार को रिपेयर कराने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सूची सौंप दी गई है। ग्रामीणों से और जलमीनार खराब रहने के बारे में जानकारी मिली है। ठीकेदार के द्वारा सात- आठ जलमीनार के खराब स्टार्टर और मोटर खोलवा कर ले जाया...