लखीसराय, नवम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के मोरमा गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भवन निर्माण कार्य में मिट्टी मिला बालू और घटिया गुणवत्ता का सीमेंट इस्तेमाल किया जा रहा है। छत ढलाई के दौरान बालू में इतनी मिट्टी मिली थी कि मिश्रण पूरी तरह ढीला हो गया, जिससे भवन की मजबूती पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कार्य स्थल पर किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगाया गया है, न ही यह जानकारी दी गई है कि भवन किस योजना के तहत बन रहा है और इसकी लागत कितनी है। उनका आरोप है कि संवेदक और विभागीय कर्मियों द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए मनमानी तरीके से कार्य कराया जा रहा है। पारदर्शिता की कमी और घटिया सामग्री के उपयोग से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया और हंगा...