मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- मोरना गांव में चौधरी चरण सिंह चौक के निकट रजबाहे पर बनी पुलिया के संकरा होने के चलते टूट गई है, जिससे यहां दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने सांसद, विधायक व डीएम को भेजे पत्र में पुलिया का चौडीकरण कराने की मांग की है। मोरना ब्लॉक् मुख्यालय से बिजनौर, भोकरहेडी, जानसठ, लक्सर, हरिद्वार एवं पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ जाने वाले वाहन होकर गुजरते है, लेकिन बस स्टैंड, पुलिस चौकी एवं चौधरी चरण सिंह चौक के निकट राजबाहे पर बनी पुलिया के संकरा होने के चलते टूट गई है जिससे यहां दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, घने कोहरे के चलते टूटी पुलिया दिखाई भी नही देती है, बस स्टैंड के पास होने के कारण यह मार्ग बेहद व्यस्त रहता है, जिससे थोड़ी सी रुकावट भी लंबे जाम में बदल जाती है। ग्राम सुधार सेवा समिति के अध्यक्ष मा. ऋषिपाल स...