मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मोरना। रामलीला कमेटी मोरना द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हवन यज्ञ के उपरांत भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी ने फीता काटकर किया। मोरना में बाजार चौक पर आयोजित रामलीला महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर अमित राठी ने कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। इससे हमें मानवता, सत्य एवं धर्म रक्षा की प्रेरणा मिलती है। समाज में जीवन मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलना आवश्यक है।इस मौके पर विधायक पति अमरनाथ पाल, सुप्रिया पाल, मंडल अध्यक्ष अरुण पाल, पंकज महेश्वरी, पुनीत खोखर, हरी गोपाल माहेश्वरी, विशाल मित्तल, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...