मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 17 -- दीपावली के पूर्व चोरो ने दिनदहाड़े गैस वितरक की दुकान मे चोरी की घटना को अंजाम देकर मोरना मे सनसनी फैला दी है। चोरी कर फरार होते चोर सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गये। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी साजिद अंसारी घरेलु गैस सिलेंडर वितरण का कार्य करता है। तथा गांव मे जानसठ मार्ग पर दुकान कर गैस चूल्हे आदि से संबंधित सामग्री को बेंचता है।साजिद अंसारी ने बताया की शुक्रवार को वह जुमा की नमाज अदा करने गया था। दुकान पर बेटी मिस्बाह को छोड़ गया था। तभी एक महिला व एक पुरुष वहां आये और सामान खरीदने को कहकर साजिद को दुकान पर बुलाने को कहा। मिस्बाह के इनकार करने पर महिला ने चतुराई से मिस्बाह को साजिद को तलाश करने के लिए दुकान से बाहर भेज दिया।इसी बीच पुरुष ने गल्ले के ताले को तोड़कर उ...