मुजफ्फर नगर, मई 22 -- दो पक्षों में गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई तथा एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए एक युवती का कान काटकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी जाफिर ने दी तहरीर में बताया कि पड़ोस की महिला खजाना अकारण ही उसे गाली गलौज कर रही थी, जिसका उसकी बेटी महराना ने विरोध किया। आरोप है कि नौबहार, आलम, साहिल, सलाम, खजाना, दिलजाना, गुड्डों घर में घुस आए और उनकी बेटी महराना, शबनूर, नाजिया व विकलांग बेटे सोऐब के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। नौबहार ने महराना का कान अपने मुंह से काट दिया तथा कान से सोने की बाली भी निकाल ली। शोर शराबा सुनकर आए लोगों ने उसकी बेटी को बचाया। आरोपियों ने आइंदा मौका मिलने पर जान से मारने की ध...