मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- मोरना । चीनी मिल मोरना के विस्तारी करण सहित क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गुस्साए किसानों द्वारा बिजनौर सांसद चंदन को रास्ते मे रोककर घेराव कर जमकर नारेबाजी की गयी। सांसद संजय चौहान ने सभी समस्याओं के शीघ्र निवारण करने का भरोसा दिलाया है। मोरना-भोपा मार्ग पर चीनी मिल मोरना पर भारी संख्या मे इकट्ठा हुए किसानों व ग्रामीणों ने बिजनौर जा रहे सांसद चंदन चौहान को रोककर घेराव किया। क्षेत्र के किसानों ने भारी नाराजगी जताते हुए सांसद से कहा कि मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण के मुद्दे पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें मीरापुर से विधायक बनाया था। जिसके बाद क्षेत्र की जनता ने उन्हें बिजनौर से सांसद बनाकर संसद मे भेजा है। ग्रामीणों ने पांच वर्षों से अधूरे पड़े मोरना -भोपा- मुज़फ्फरनगर मार्ग का अभी तक निर्माण न होने, क्षेत्र में रोजगार ...