मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की स्वास्थ्य सेवाओं को सबसे बेहतर मानते हुए जनपद में निरीक्षण के लिए पहुंची कॉमन रिव्यू मिशन टीम (सीआरएम) टीम का दूसरे दिन भी निरीक्षण हुआ। मंगलवार को पुरकाजी और मोरना क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। टीम ने वहां की सेवाओं और स्थिति का दर्ज किया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ चिकित्सक यूनिफार्म में दिखाई दिए। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गठित 17वीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम का तीन दिन का जिले में निरीक्षण कार्य सोमवार को शुरू हो गया था। टीम का उद्देश्य जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्ध संसाधन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करना रहा। टीम में एनसीडीएम की संयु...