गोड्डा, फरवरी 27 -- ठाकुरगंगटी ।प्रतिनिधि । गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोरडीहा पंचायत भवन के सभागार कक्ष में अंचलाधिकारी मदन महली की उपस्थिति में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया ।जहां इस शिविर में पंचायत के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया तथा अपने समस्या को रखते हुए राजस्व शिविर का लाभ उठाया ।वही इस संबंध में अंचल अधिकारी मदन महली ने बताया कि मोरडीहा पंचायत भवन के सभागार कक्ष में राजस्व से संबंधित भू लगाना वसुली, उत्तराधिकारी के आधार पर भू नामांकन , जाति, निवासी, आय एवं अन्य अंचल में न्यायालय से संबंधित मामलों के निष्पादन एवं जागरूकता हेतु शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें पारिवारिक सदस्यता,भू लगान का कई मामले का निष्पादन किया गया ।वही जाती निवासी, आय के साथ अन्य मामले को देखा गया।बताया कि इस तरह का राजस्व शिविर 28 फरवरी शुक्रवार को फुलबड़िया...