गोड्डा, जून 26 -- ठाकुरगंगटी, प्रतिनिधि। ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत मोरडीहा पंचायत के रविदास टोली से मंडरो जाने वाली सड़क इन दिनों पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। बताते चलें कि इस मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोगों का लोगों का अवागमन होता है ।जहां इन जर्जर सड़कों पर चलने में लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है । यह सड़क के कई जगह गड्ढे में तब्दील हो चुका है ।जिससे लोगों को चलने में परेशानी होती है । खासकर सप्ताह में दो दिन मंड़रो हाट बाजार करने वाला लोगों हाट करने के बाद शाम में लौटने के क्रम में इन सड़कों पर चलने में काफी परेशानी होती है ।अवागमन करने वाले लोगों ने बताया कि मंडरो व इंदरचक गांव के लोगों को इस मार्ग से बाराहाट, परासी मोड़,पंजाब नैशनल बैक इत्यादि जगह जाने में कम दूरी तय करना पड़ता है।इसलिए इस सड़क का ...