खगडि़या, दिसम्बर 1 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरकाही एनएच 31 पर रविवार को दो बाइकों के आमने सामने के टक्कर में एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी अधेड़ की पहचान महेशखुट थाना क्षेत्र के टेम्हा बन्नी के रहने वाले जलधर कुमार के रूप में की गई है। वहीं पर परिजनों ने बताया कि टेम्हा बन्नी से मुंगेर जाने जा रहे थे। इसी दौरान मोरकाही एनएच 31 पर आ रहे तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दिया। जिससे जलधर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया जहां पर का उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...