गंगापार, नवम्बर 10 -- क्षेत्र भ्रमण पर निकले कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह ने भटौती के कोनिया मोड़ से मोरंग लदे दो डंपर को पकड़ लिखापढ़ी कर दी। रविवार की देर रात हुई इस कार्रवाई से सड़कों पर ओवर लोड गिट्टी लादकर चलने वाले अनाधिकृत डंपर चालकों में हड़कम्प की स्थिति हो गई। भटौती पहाड़ी स्थित क्रशर प्लांटों से विभिन्न स्थानों को आवागमन करने वाले डंपर चालक जानकारी पाते ही अपना वाहन जहां तहां खड़े कर पुलिस के जाने का इंतजार करने लगे। कोतवाल ने बताया कि सोमवार की सुबह भी उन्होंने भटौती के पास एक बिना नंबर का डंपर पकड़ रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...