अररिया, नवम्बर 19 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सीमावर्ती मोरंग जिला गडेरिया थाना पुलिस ने धनपालगांव पालिका वार्ड 1 में लावारिस अवस्था में रखे पांच किलो 120 ग्राम गांजा बरामद किया है । उक्त जानकारी कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय ने दी है । कहा है कि इस अवैध धंधा में संलग्न का तलाश जारी है । यही दूसरा मामला प्रदेश प्रहरी कार्यालय के अनुसार मोरंग पुलिस 166 पिस नशीली दवा नाइट्रोशन , प्रोकसोभीन के साथ झापा के गौरदह नगरपालिका वार्ड 11 निवासी कमल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है । नशीली दवा बरामदगी मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...