अररिया, दिसम्बर 31 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मोरंग जिले के केराबारी में एक एंबुलेंस से 521 किलो गांजा बरामद की गई है। कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय विराटनगर से मिली जानकारी अनुसार बीती रात इलाका प्रहरी कार्यालय बेलबारी और केराबारी थाना पुलिस केराबारी वार्ड वार्ड 5 में वाहन चेकिंग के दौरान नेपाली नंबर एंबुलम में छुपाकर रखे उक्त 16 बोरा गांजा बरामद किया। मौके पर धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। धंधेबाज की पहचान धनकुट्टा शहीद भूमि वार्ड 6 निवासी निश्चल राई उम्र 35 वर्ष और सागूरीगढ़ी वार्ड 2 निवासी खगेंद्र लिम्बु उम्र 20 के रूप में हुई है। कोशी प्रहरी कार्यालय विराटनगर के अनुसार दोनों को मोरंग पुलिस अपने कस्टडी में रख आगे की करवाई शुरू कर दी है वहीं एंबुलेंस और गांजा जब्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...