गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सरैया-बांसस्थान मार्ग पर चोरहिया नाले पर बन रहे पुलिया के निर्माण में मोरंग की जगह सफेद बालू के इस्तेमाल करने की जांच की जा रही है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता वीरेंद्र यादव ने ठेकेदार को नोटिस जारी करके कार्यस्थल से मिलावटी बालू हटाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जो काम हो गया है, उसकी जांच कराने के बाद ही भुगतान होगा। गुणवत्ता ठीक नहीं मिली तो भुगतान रोक दिया जाएगा। सरैया-बांस स्थान मार्ग पर चोरहिया नाला है। वहां बनी पुलिया जर्जर होने के कारण नई पुलिया लगभग एक करोड़ की लागत की स्वीकृत हुई है। उसके निर्माण कार्य में मोरंग की जगह सफेद बालू मिलाए जाने की शिकायत पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...